Vistaar NEWS

डिजिटल हब बनेगा Chhattisgarh! रायपुर में प्रमुख AI डेटा सेंटर के लिए ESDS इन्वेस्ट करेगी 600 करोड़

cg_ai_centre

रायपुर में होगा देश का प्रमुख AI डेटा सेंटर

Raipur: छत्तीसगढ़ अब जल्द ही भारत में ‘डिजिटल हब’ के रूप में उभरने वाला है. रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की योजना बनाई है. कंपनी ने यह प्रस्ताव CM विष्णुदेव साय के सामने रखा.

CM साय के सामने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में ESDS के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने CM विष्णु देव साय के साथ एक बैठक की. इस मीटिंग में उन्होंने बताया कि यह डेटा सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के डिजिटल विकास को गति देगा. यह परियोजना छत्तीसगढ़ को AI, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी.

‘मील का पत्थर साबित होगा’

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा- ‘यह निवेश डिजिटल इंडिया के सपने को छत्तीसगढ़ में साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा. सरकार इस परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए हर संभव सहयोग देगी.’

प्रदेश में होगा रोजगार का सृजन

ESDS की यह पहल छत्तीसगढ़ को तकनीकी केंद्र बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार के अवसर भी लाएगी. यह डेटा सेंटर राज्य के IT ढांचे को मजबूत करेगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और छत्तीसगढ़ के निवेश आयुक्त ऋतु सेन भी मौजूद थीं.

छत्तीसगढ़ में AI डेटा सेंटर पार्क

हाल में CM विष्णु देव साय ने 3 मई को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले AI डेटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन किया है. नया रापुयर के सेक्टर-22 में 13.5 एकड़ क्षेत्र में  AI सेंटर पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें 2.7 हेक्टेयर हिस्सा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के रूप में विकसित होगा. रैक बैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित यह परियोजना पूरी तरह AI सेवाओं को समर्पित होगी.

ये भी पढ़ें- PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने ब्याज की नई दर को दी मंजूरी, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

जानें क्या है AI डाटा पार्क की खासियत

छत्तीसगढ़ के लिए क्या बदलेगा?

Exit mobile version