Vistaar NEWS

CG News: सरगुजा में SECL की अमेरा खदान विस्तार को लेकर किसानों का प्रदर्शन, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर मैनेजर को पीटा

Farmers protest against Amera mine expansion.

अमेरा खदान विस्तार को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

CG News: सरगुजा जिले लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान विस्तार को लेकर बुधवार को परसोडी कला की सीमा पर शासकीय भूमि में मशीन से मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू किया गया. अमेरा खदान विस्तार का विरोध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पत्थरबाजी कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पोकलेन मशीन को घेरकर चालक मुनेंद्र पटेल से मारपीट की. बीच-बचाव करने पर ठेका कंपनी के मैनेजर राघवेंद्र पांडे पहुंचे तो उनके साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की. दोनों घायलों को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद लखनपुर थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत की गई है.

गुजरात की एलसीसी कंपनी को दिया गया ठेका

SECL के अमेरा कोल माइंस विस्तार के लिए मिट्टी खुदाई के लिए गुजरात के एलसीसी कंपनी को ठेका दिया गया है. ठेका कंपनी के द्वारा ग्राम परसोडी के सीमा पर शासकीय भूमि में पोकलेन मशीन से मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू किया गया था. दोपहर तीन बजे सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित महिला पुरुष इकट्ठा होकर विरोध करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे पोकलेन मशीन को चारों तरफ से घेर लिया और पोकलेन चालक और मैनेजर के साथ मारपीट की. तीन वाहनों में तोड़फोड़ की गई है.

लंबे समय से ग्रामीण कर रहे विरोध

अमेरा खदान विस्तार को लेकर लंबे समय से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. अपनी जमीन बचाने के लिए एक माह से अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के बिना अनुमति SECL द्वारा गलत तरीके से खदान विस्तार किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा अमेरा खदान विस्तार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. इससे पूर्व भी ग्रामीणों की सहमति लिए बिना भूमि अधिग्रहण कर मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन विरोध के बाद काम बंद किया गया था. ग्रामीणों का साफ कहना है की जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे.

एसईसीएल एरिया जनरल मैनेजर डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि शासकीय भूमि पर मिट्टी खुदाई और सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था. जिनकी जमीन गांव में नहीं हैं, उन्होंने भाड़े के लोगों के साथ खदान परिसर में घुसकर लाठी डंडे से कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. इसकी रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है.

ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए फंड जुटाने के मामले में NIA का एक्शन, 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

Exit mobile version