Vistaar NEWS

Chhattisgarh: नकली दवाओं के खिलाफ FDA की कार्रवाई, रायपुर में संदिग्ध दवाइयों की खेप जब्त, 3 मिली अमानक

Chhattisgarh news

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नकली दवाईयों के खिलाफ FDA ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर में संदिग्ध दवाओं की खेप जब्त की गई है. वहीं जांच में 3 दवाईयां नकली व अमानक पाई गईं. इसके पहले नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट से दवाईयों की खेप मिली थी. जानकारी के मुताबिक, ये दवाईयां इंदौर से रायपुर लाई जा रही थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में जांच जारी है.

नकली दवाओं के खिलाफ FDA की कार्रवाई

दरअसल, FDA को सूचना मिली थी कि नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट, गोगांव (रायपुर) में इंदौर से भेजी गई दवाओं की एक खेप को लेने कोई नहीं पहुंच रहा है और उसके नकली होने की आशंका है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए औषधि-प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत निरीक्षण दल गठित किया गया.

ये भी पढ़ें- CBSE CTET 2026: रायपुर समेत 132 केंद्रों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, डेट हुआ जारी

संदिग्ध दवाइयों की खेप जब्त

निरीक्षण के दौरान जब परिवहन दस्तावेज (बिल्टी) और दवाओं की जांच की गई तो बड़ा खुलासा हुआ. बिल में जिन दवाओं का उल्लेख था, वे पैकेट में मौजूद ही नहीं थी. इसके बजाय वहां तीन अन्य प्रकार की दवाएं पाई गईं. मौके पर ही सभी दवाओं के नमूने चार-चार भागों में लेकर शेष मात्रा जब्त कर ली गई और नमूनों को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी (रायपुर) भेजा गया.

Exit mobile version