Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान विवाद हो गया. जिसमें 1 व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई. जिसका वीडियो सामने आया है.
कोरबा के जामा मस्जिद में बवाल
कोरबा जिले के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान विवाद हो गया. ये घटना 22 जून की रात साढ़े 9 बजे की है, जब मस्जिद में बैठक हो रही थी. तभी मशवरा के दौरान किसी बात को लेकर बहस बढ़ी और लोग मारपीट पर उतर आए. इसका CCTV भी सामने आया है.
पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
ये पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाने में 5 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की भी शिकायत की है. वहीं, लईक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा पर भी चिंता जताई है.
