Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नेताओं पर FIR, प्रदर्शन के दौरान गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में तोड़फोड़ का आरोप

Police taking Chhattisgarh Youth Congress leader Bhavesh Shukla into custody.

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला को हिरासत में लेती पुलिस.

CG News: रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नेताओं पर FIR दर्ज की है. रायपुर पुलिस ने ये कार्रवाई गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में तोड़फोड़ करने के आरोप में की है. यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला समेत अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. NSUI नेता प्रशांत गोस्वामी पर भी गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में तोड़फोड़ का आरोप है. वहीं FIR के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल रायपुर एसएसपी से मुलाकात करने पहुंचा है. इनमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं.

खेल संचालनालय में घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने खेल संचालनालय में घोटालों और अनियमितताओं के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला ने संचालक और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. आरोप है कि इस दौरान गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में कांग्रेस नेताओं ने तोड़फोड़ भी की. जिसको लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढे़ं: CG News: कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के प्रभार जिलों में हुआ फेरबदल, योजना समिति के अध्यक्षों की नई सूची जारी

विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कर रहे मनमानी

कांग्रेस नेताओं ने विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया. खेल संचालनालय पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक घंट तक धरना प्रदर्शन किया. हालांकि विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गजानन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी में तोड़फोड़ की.

Exit mobile version