Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. डॉ. राज शेखावत ने सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिसकर्मियों को धमकी दी थी. धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर के मौदहापारा थाने में FIR दर्ज की गई है.
करणी सेना के अध्यक्ष पर FIR दर्ज
रायपुर के मौदहापारा थाने में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह FIR टी आई योगेश कश्यप ने दर्ज कराई है. दरअसल, रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की हाल ही में गिरफ्तारी की गई है. उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसका जुलूस निकाला गया.
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने का विरोध किया था. इतना ही नहीं शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की इस कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर SSP के घर में घुसने की धमकी भी दी थी.
14 दिन की न्यायिक रिमांड पर वीरेंद्र तोमर
रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले तक वह 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर था. इस दौरान उससे पूछताछ की गई. पुलिस रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर ने कई खुलासे किए. हालांकि, वीरेंद्र तोमर ने पुलिस का ज्यादा सहयोग नहीं किया. जब-जब उससे फरार भाई रोहित तोमर के बारे में सवाल पूछे गए तो उसने चुप्पी साध ली.
रोहित तोमर को ढूंढ रही पुलिस
पुलिस वीरेंद्र तोमर के फरार भाई रोहित तोमर के तलाश में जुटी हुई है. रोहित को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि रायपुर के तेलीबांधा थाना और पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ सूदखोरी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं.
अपडेट जारी है..
