Ambikapur: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में सरगुजा संभाग के दो अलग-अलग थाना में अपराध दर्ज किया गया है.
आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ केस दर्ज
कोरिया जिले के बैकुंठपुर और बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत आकांक्षा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और राम विचार नेताम के समर्थकों ने थाना पहुंचकर आकांक्षा के खिलाफ आवेदन दिया था और केस दर्ज करने की मांग की थी.
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना में आकांक्षा के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. बैकुंठपुर थाना में चार अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आकांक्षा ने कृषि मंत्री राम विचार नेताम के विवादित बयान के बाद एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. वीडियो को आकांक्षा ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए अपनी भड़ास निकाली थी.
कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ की थी टिप्पणी
बता दें कि पिछले दिनों कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में हुए अश्लील डांस के वायरल वीडियो पर अपना बयान दिया था, जिसमें नेताम विवादित बयान देते हुए दिखाई दिए थे. इस विवादित बयान के बाद आकांक्षा ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो बनाया. यह सब नेताम के समर्थकों को रास नहीं आया. इसके बाद वे अलग-अलग थाना में पहुंचे थे और अपराध दर्ज करने की मांग किए. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- Raipur: रायपुर में रिटायर्ड डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर सवा करोड़ की कर ली ठगी, केस दर्ज
हालांकि अभी आकांक्षा की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों के भीतर आकांक्षा को पुलिस नोटिस जारी कर सकती है और उसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है क्योंकि इससे पहले आकांक्षा के खिलाफ सरगुजा जिले के सीतापुर थाने में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधानसभा विधायक रामकुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की वजह से केस दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने पहली बार गलती मानते हुए उसे थाना से मचल का में छोड़ दिया था.
