Vistaar NEWS

CG News: धान खरीदी में बाधा डालने वालों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 4 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

Chhattisgarh

धान खरीदी

CG News: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ सहकारी समितियों के कर्मचारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सरकार ने धान खरीदी में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इसे देखते हुए एस्मा कानून लागू कर दिया है.

इस कानून के प्रभावी होने के बाद से बड़े पैमाने पर समितियों के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अब रायपुर जिले में हड़ताली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है. सभी पर आंदोलन की वजह से धान खरीदी की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है.

धान खरीदी में बाधा डालने वाले 4 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

जिन कर्मचारियों पर FIR दर्ज किया गया है. उनमें कौशल वर्मा, बृजमोहन देवांगन, राम कुमार वर्मा और पोषण लाल धुरंधर का नाम शामिल है. सभी कर्मियों पर संबंधित शाखा प्रबंधकों ने एस्मा के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इसके बाद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर सभी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई. ये सभी एफआईआर खरोरा, धरसीवां और नेवरा थानों में दर्ज की गई हैं.

Exit mobile version