CG News: राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को लगी आग की घटना को प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं आग लगने के कारणों की पड़ताल के लिए एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है.
जारी के आदेश के अनुसार, संभागीय संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव को जांच समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं बजरंग प्रजापति, सहायक संचालक, और सतीश नायर, सहायक संचालक (लोक शिक्षण संचालनालय) को समिति का सदस्य बनाया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
