Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, परिवार की कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई शुरू, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Corona cases are continuously increasing in India.

भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. जहां राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहले मौत का मामला आया. जहां राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक रविवार को स्वास्थ्य विभाग और निगम अमले की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सिर्फ सात लोग ही मौजूद रहे. इस मामले के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बारिश में धुला CCPL का फाइनल मैच, दो टीमें बनी चैंपियन, CM विष्णु देव साय ने दिया कप

परिवार की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू

परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. परिवार के सदस्यों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की.

वहीं डॉक्टर ने बताया कि परिवार ने प्रोटोकॉल के अनुसार बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है. सोमवार को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने तक परिवार होम क्वारंटीन में है.

Exit mobile version