Vistaar NEWS

Baloda Bazar: युवक को बांधकर बेरहमी से पीटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, Video हुआ था वायरल

CG News

युवक की बेरहमी से पिटाई

Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में मुखबिरी के शक में एक युवक को चौक में बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में पर वायरल होने लगा. इस बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. रेत माफिया युवक को खंभे में बांधकर ताबड़तोड़ बेल्ट से पीटते देखे गए थे. इस वीडियो पर बीते दिन तरह तरह की बयानबाजी भी हुई थी, लेकिन अब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं 1 आरोपी अभी भी फरार चला रहा है.

गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी -अरुण साव

बीते दिन इस वायरल वीडियो पर जब डिप्टी सीएम अरूण साव से सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ साफ कहा था कि गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी, कड़ी कार्रवाई ऐसे लोगों पर होगी जो कानून अपने हाथ में लेंगे. माफिया को पनमने नहीं दिया जाएगा. ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें स्कूलों की नई टाइमिंग

रेत माफियाओं ने चलाई थी गोली

इसके पहले भी राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ के शिवनाथ नदी से रेत निकालने के दौरान विवाद हुआ तो रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर गोली चला दी थी. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गए थे. इसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया था.

Exit mobile version