Vistaar NEWS

CG News: किसानों की शिकायत पर डिप्टी CM एक्शन, कुरूवा गांव के पटवारी को किया सस्पेंड, जमीन पर बैठकर की चर्चा

Chhattisgarh

किसानों से बात करते डिप्टी CM विजय शर्मा

CG News: डिप्टी CM विजय शर्मा ने अपने सहसपुर लोहारा के प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय में किसानों को देखकर अपने काफिला को रूकवाया. इसके बाद उन्होंने किसानों से मिलकर चर्चा की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर किसानों से उनकी समस्या और शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना.

किसानों की शिकायत पर विजय शर्मा ने पटवारी को किया सस्पेंड

किसानों ने बताया कि हल्का नंबर 15 ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा द्वारा कृषकों के विभिन्न कार्यों में टालमटोल एवं अनाधिकृत रूप से विलंब किया जाता है. विजय शर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए पटवारी राजेश शर्मा को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश दिया. अधिकारियों द्वारा आदेश का पालन करते हुए वही पर निलंबन का आदेश निकाला.

जमीन पर बैठकर किसानों से की चर्चा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने किसानों से धान खरीदी और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए, किसान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. मौके पर उपस्थित सभी पटवारियों से उपमुख्यमंत्री ने कार्यों की स्थिति पूछी और कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि कृषकों के किसी भी कार्य में लापरवाही, देरी या टालमटोल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के सभी राजस्व कार्य समय पर और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- DGP-IG Conference: रायपुर में आज से SPG संभालेगी मोर्चा, PM मोदी और शाह करेंगे शिरकत, VVIP सुरक्षा के लिए शहर में कारकेड की भी व्यवस्था

यदि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को पूरे क्षेत्र की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.

Exit mobile version