Vistaar NEWS

BJYM के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने DMF फंड को लेकर मंत्री राम विचार नेताम को लिखा पत्र, दीपक बैज ने साधा निशाना

CG News

रवि भगत ने मंत्री राम विचार नेताम को लिखा पत्र

CG News: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने DMF को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उनहोंने प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम से DMF राशि का खनन प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग करने की मांग उठाई है. इसके बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. दीपक बैज ने इसे लेकर BJP पर निशाना साधा है.

रवि भगत ने मंत्री राम विचार नेताम को लिखा पत्र

BJYM छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने DMF को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है. रवि भगत ने DMF फंड का उपयोग नहीं होने की भी बात कही है. वहीं इसके पूर्व भी रवि भगत ने सोशल मीडिया में मुद्दा उठाया था. मामले मे बीजेपी ने नोटिस जारी किया था. जवाब मिलने पर पार्टी ने उनके आचरण को पार्टी विरोधी नहीं माना था.

दीपक बैज ने साधा निशाना

वहीं रवि भगत के लेटर पर सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर BJP पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि- रवि भगत ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुपर सीएम वित्त मंत्री ओपी चौधरी किसी काम के नहीं, अब वो भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुन रहे. आखिरकार ओपी से लड़कर प्रदेश अध्यक्ष का पद गवां चुके रवि भगत ने मंत्री रामविचार नेताम से डीएमएफ फंड की अनियमितताओं को रोकने निवेदन किया है. मैं पहले ही बोल चुका हूं इस सरकार के भीतरखाने में कुछ भी ठीक नहीं, अब वो दिन दूर नहीं जब सड़क में सिर फुटौव्वल शुरू हो जाए.

ये भी पढ़े- CG Liquor Scam: विजय भाटिया को मिले 14 करोड़, EOW ने पेश किया 6वां चालान, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

रवि भगत को हटाया गया

बता दें कि BJYM के अध्यक्ष रवि भगत कुछ दिनों से बागी तेवर में नजर आ रहे थे. उनके सवालों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब रवि भगत की जगह राहुल योगराज टिकरिहा को BJYM का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. राहुल योगराज टिकरिहा ने पहले टिकट की डिमांड की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी. उन्हें राजनीति का पारिवारिक अनुभव है. उनके पिता भी पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं.

Exit mobile version