Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का छलका दर्द, कहा- “सारी बुराई मेरे ऊपर…”

Amarjeet Bhagat

अमरजीत भगत

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी और विरोधाभास को लेकर बयान दिए जा रहे हैं. इस बार इसकी शुरुआत पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने एक बयान देकर की.

कांग्रेस में नेताओं की बयानबाजी

सबसे पहले बृहस्पति ने बयान दिया कि निपटने और निपटाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार चली गई. वहीं दूसरी तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंह देव ने भी बयान देते हुए कहा कि बृहस्पति अपने अनुभव के आधार पर सही कह रहे हैं.

वहीं इन दोनों नेताओं के बयान के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अच्छा कहा, ये स्वागत योग्य है, सत्ता में थे खूब लड़ लिए, अब विपक्ष में हैं, अब सभी को मिलकर चलना चाहिए. उन्‍होंने कहां, ‘बीती बात बिसारिये आगे की सुध लें. एक ही बात को लेकर बैठे रहेंगे, ऐसी बानी बोलिए मन का आपा होये औरो को शीतल करें आपो शीतल होये.’

“हम बहुत बुरे हैं”- पूर्व मंत्री

भगत ने आगे कहा, ‘सारी बुराई मेरे ऊपर डाल दें अच्छाई सब लोग लें लें, हम बहुत बुरे हैं इसलिए तो हम लोगों को आप लोगों ने किनारे कर दिया है, जितना क्रिटिसाइज करना है कर लें.’ ह‍में छत्तीसगढ़ के लिए बुराई को भूलकर अच्छाई की तरफ आगे बढ़ना है. ग्रह नक्षत्र का योग था, सब भाग गए हैं, देव उठनी में सभी देवता जग गए हैं और कांग्रेस के साथ आ गए हैं. अब कांग्रेस का सरकार बनेगा, सब लोग अच्छा अच्छा बात करें.

कांग्रेस नेता दे रहे संतुलित बयान

सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस के नेता सत्ता जाने के दो साल बाद भी खुलकर इस तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. इसका मतलब नेताओं के बीच अंदरखाने में अब भी लय ताल नहीं बैठ पा रहा है. हालांकि, अमरजीत भगत पिछले कुछ महीनो से मीडिया को सधा हुआ जवाब दे रहे हैं. इसके अलावा दूसरे नेता भी अब चाह रहे हैं कि उनके भीतर एक दूसरे को लेकर प्रतिस्पर्धा और एक दूसरे को गिराने का खेल खेला जाता था. वह बंद हो और सभी मिलकर एक साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.

ये भी पढ़ें: SIR को लेकर फील्ड में उतरेंगे राजनीतिक दलों के BLA, अरूण साव बोले- कांग्रेस के पास ना कार्यकर्ता है, ना मतदाता

कांग्रेस के सभी नेताओं को पता है कि अगर एक साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को सत्ता हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. यही वजह है कि अमरजीत भगत नेताओं के बयानबाजी के बीच अब संतुलित जवाब देने की कोशिश करते हैं लेकिन दर्द छलक़ जाता है.

Exit mobile version