Bhupesh Baghel on UGC New Rules: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों के लेकर देश भर में विरोध किया जा रहा है. अलग-अलग वर्ग के लोग नए नियमों के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये लोग शुरू से विभाजनकारी लोग हैं. पहले दलित और आदिवासी को बांटा. अब OBC और अपर क्लास को बांट रहे हैं.
भूपेश बघेल ने क्या कहा?
UGC के नए नियमों को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘ये लोग शुरू से विभाजनकारी लोग हैं. विभाजन करके सत्ता में आ गए. हिंदू-मुस्लमान करते-करते अब अपने लोगों में ही बांटना शुरू कर दिए. पहले दलित और आदिवासी को बांटा. अब OBC और उपरकलास को बांट रहे हैं. ये लोग लड़ाते रहेंगे और लोग लड़ते रहेंगे.’
"पहले दलित और आदिवासी को बांटा. अब OBC और अपर क्लास को बांट रहे हैं."- छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल #UGCAct | #UGC | #BhupeshBaghel | #Chhattisgarh pic.twitter.com/LWzvS7P1Ar
— Vistaar News (@VistaarNews) January 27, 2026
UGC के नए नियम का विरोध क्यों हो रहा है?
- UGC ने 13 जनवरी 2026 को ‘प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन रेगुलेशन्स, 2026’ के तहत नए नियमों को नोटिफाई किया है.
- UGC के नए नियमों के तहत कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
- नए जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए विशेष समितियां, हेल्पलाइन और मॉनिटरिंग टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
- ये सभी समितियां और टीम विशेष तौर पर SC, ST और OBC वर्ग के छात्रों की शिकायतों को देखेंगी.
- ऐसे में इन नियमों को जनरल कैटिगरी के खिलाफ बताकर विरोध किया जा रहा है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया बयान
UGC के नए नियमों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा- ”किसी को भी गलत करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा. राज्य सरकार के तरफ से जो भी होगा वह किया जाएगा. यह सब कुछ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. चाहे कोई भी हो, किसी के ऊपर अत्याचार या भेद भाव नहीं किया जाएगा.’
