Vistaar NEWS

‘सरकार भी लोगों को ठगने लगी…’, बिजली बिल हाफ की घोषणा पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कसा तंज

bhupesh baghel

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली बिल को लेकर मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. सीएम साय ने ऐलान किया है कि 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होगा. वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. अब इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

सरकार भी लोगों को ठगने लगी – भूपेश बघेल

बिजली बिल हाफ घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऊंट के मुंह में जीरा है. सरकार भी लोगों को ठगने लगी है. बिजली बिल का रेट तीन बार सरकार बढ़ा चुकी है. आम जनता को लाभ नहीं होगा.

100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक हाफ होगा बिजली बिल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 100 यूनिट तक आने पर लोगों को बिजली का बिल हाफ देना पड़ता था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ ही 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ देना होगा. छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को इसका फायदा एक दिसंबर से मिलेगा. इस योजना से 45 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग 42 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

विभाग पर पड़ेगा अतिरिक्त सब्सिडी का भार

हाफ बिजली बिल योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को इसका फायदा होगा. लेकिन इसके साथ ही विभाग पर अतिरिक्त सब्सिडी का भार पड़ेगा. सीएम साय के इस ऐलाने के बाद गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को इसका फायदा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के 24 लाख से ज्यादा किसानों को दी सौगात

जो वसूली में लगे हैं, इनके ऊपर छापे पड़ने चाहिए

वहीं आज प्रदेश भर में ACB और EOW की टीम ने पटवारी से RI बनने के मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर छापेमार कार्रवाई की है. इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि वसूली पर लगे हुए हैं. इनके ऊपर छापे पड़ने चाहिए. रोज हत्याएं हो रही है बलात्कार हो रहे हैं. आईजी वसूली में लगा हुआ है.

Exit mobile version