Vistaar NEWS

CG News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा आरोप, बोले- सरगुजा में हो रही गायों की तस्करी, प्रदेश में 40 प्रतिशत कम हुए गौवंश

Former Deputy CM TS Singhdev

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में गौवंश संख्या और बीफ व्यापार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में करीब 5 लाख गौवंश कम हुए हैं, जबकि 2,500 से अधिक मवेशियों की मौत सड़क हादसों और भूख से हुई है.

सरगुजा के कई क्षेत्रों में हो रही गाय की तस्‍करी – सिंहदेव

सिंहदेव ने आरोप लगाया कि सरगुजा के अलग-अलग इलाकों से गायों की तस्करी हो रही है और मैनपाट व सूरजपुर से गौवंश को बूचड़खानों तक भेजा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत बीफ सप्लाई करने वाले देशों में दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढे़ं- CGPSC Scam: आरती वासनिक समेत 5 आरोपियों के खिलाफ CBI ने स्पेशल कोर्ट में दाखिल की 1500 पन्नों की चार्जशीट, 19 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी

सिंह देव ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गौधाम और गौठान में चारा उपलब्ध नहीं है, कई जगह गौठान बंद कर दिए गए हैं, जिससे गौवंश संकट गहराता जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि इन वजहों से प्रदेश में गौवंश की संख्या में करीब 40 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है.

वहीं बिलासपुर में भी कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडे और जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भाजपा सरकार पर गौवंश की हत्या कराने का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने लगाए थे आरोप

इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर लापरवाही के चलते भूख और हादसों में गौवंश की मौत होने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि लाखों गौवंश की तस्‍करी करके उनको स्‍लॉटर होम भेजा गया है.

Exit mobile version