Vistaar NEWS

CG News: नान घोटाले में पूर्व IAS आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे, स्पेशल कोर्ट ने किया इनकार, कहा- SC के आदेश की कॉपी लाएं

Retired IAS Alok Shukla (File Photo)

रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला(File Photo)

CG News: नान घाटोले में आरोपी पूर्व IAS आलोक शुक्ला ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे. हालांकि कोर्ट ने शुक्ला को सरेंडर करवाने से इनकार कर दिया और वापस भेज दिया. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने कहा कि अभी तक सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ है. पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर आएं, तब सरेंडर की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी.

2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला नान घाटाले में मुख्य आरोपी हैं. 2 दिन पहले ही शुक्ला की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी. छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को झटका दिया था. जिसके बाद पूर्व आईएएस अधिकारी ईडी की स्पेशल कोर्ट सरेंडर करने पहुंचे थे.

नान घाटाले में दुर्ग में ED की रेड

छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में इस बार ED की टीम गुरुवार को दुर्ग के हुडको क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर पहुंची है. यहां सुबह ही ED की टीम छापेमारी करने पहुंच गई और मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज खंगाले.

ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास गिरफ्तार

क्या है छत्तीसगढ़ नान घोटाला?

छत्तीसगढ़ में साल 2015 में नान यानी नागरिक आपूर्ति निगम में घोटाला होने की बात सामने आई. राज्य में नागरिक आपूर्ति निगम के जरिए ही सावर्जनिक वितरण प्रणाली का संचालन होता है. ACB की टीम ने 2015 में नान मुख्यालय सहित अधिकारियों-कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर रेड मारी थी.

घटिया क्वालिटी का चावल खरीदा गया

आरोप थे कि राइस मिलों से लाखों क्विंटल घटिया क्वालिटी का चावल खरीदा गया. इसके एवज में करोड़ों की रिश्वत ली गई. साथ ही चावल स्टोरेज और परिवहन में भी घोटाले के आरोप लगे. रेड के दौरान करोड़ों रुपए कैश, कथित स्कैम से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किया गया.

Exit mobile version