Vistaar NEWS

CGPSC की अध्यक्ष बनीं पूर्व IAS रीता शांडिल्य, पहली बार महिला अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

Former IAS Rita Shandilya(File Photo)

पूर्व IAS रीता शांडिल्य(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को स्थाई अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व IAS रीता शांडिल्य को CGPSC का अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक वे CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं, लेकिन अब साय सरकार ने उन्हें स्थायी अध्यक्ष बना दिया. ये पहली बार है जब कि किसी महिला को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

आयोग की छवि सुधारने की होगी कोशिश

इसके पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी के कार्यकाल के दौरान बड़ा घोटाल हुआ था. साय सरकार बनने के बाद CBI जांच हुई थी. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तारी हुई थी. घाटाले के बाद आयोगी छवि धूमिल हुई थी. ऐसे में सरकार ने रीता शांडिल्य पर भरोसा जताया है. सरकार को यकीन है कि रीता शांडिल्य के जिम्मेदारी संभालने के बाद आयोगी की छवि सुधरेगी.

ये भी पढ़ें: CG News: न्यायिक प्रक्रिया होगी तेज! अब स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे कोर्ट से जुड़े नोटिस और दस्तावेज, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

साय सरकार ने रचा इतिहास

पूर्व IAS रीता शांडिल्य के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का स्थायी अध्यक्ष बनने के साथ ही इतिहास बन गया. साय सरकार के कार्यकाल में CGPSC को पहली महिला अध्यक्ष मिली हैं.

रीता शांडिल्य 2002 बैच की रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने लंबे सय तक प्रशासनिक कार्यों में कई जिम्मेदारियों को निभाया है. ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से भर्ती को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होगा. इसके साथ ही पारदर्शिता के साथ भर्तियां होंगी.

Exit mobile version