Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अजीबो-गरीब बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने BJP विधायक रामकुमार टोप्पो को बंदर बताया है. जिसके बाद BJP विधायक ने पलटवार भी किया है.
अमरजीत भगत ने रामकुमार टोप्पो को बताया ‘बंदर’
कांग्रेस नेता और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि- सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को एक सभा में उछल-कूद करने वाला बंदर है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास नहीं करने का आरोप भी लगाया. जवाब में सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सधा हुआ पलटवार किया.
दरअसल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में 16 अक्टूबर को मैनपाट पहुंचे थे. इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा विधायक टोप्पो बंदर की तरह उछल-कूद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी नान चाकू चलाता है तो कभी पुलिया के ऊपर से कूदता है. बंदर जैसा कूदने से कुछ नहीं होता, समस्या सुनिए और हल कीजिए. कांग्रेस नेता अमरजीत भगत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि रामकुमार टोप्पो गलती से जीत गया है, इसे राजनीति नहीं आती है.
ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल को तगड़ा झटका, ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
विधायक टोप्पो ने दिया जवाब
वहीं कांग्रेस नेता के बयान पर BJP MLA रामकुमार टोप्पो ने सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं, क्षेत्र की जनता का बेटा और युवा हूं, इसलिए दौड़-धूप करते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं. आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा.
