Raipur: स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत Better Bharat, Maa Foundation और 1 CG Naval NCC Unit, Raipur के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र, लखोली, अरंग (रायपुर) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सिकल सेल परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा की भावना को सशक्त बनाना और विभिन्न बीमारियों की प्रारंभिक पहचान के महत्व को रेखांकित करना था.
200 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया
इस जनकल्याणकारी आयोजन में आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक, एनसीसी कैडेट, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल हुए. शिविर में 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया. आयोजन स्थल पर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने अत्यंत व्यवस्थित ढंग से प्रत्येक व्यक्ति की जांच की और रोग-निवारण से जुड़ी जानकारी दी.
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सिकल सेल परीक्षण, मधुमेह और रक्तचाप जांच, दंत स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श तथा हृदय गति (ईसीजी) जांच जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं. सभी जांच निःशुल्क की गईं और जरूरतमंद मरीजों को आगे के उपचार के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया गया.
Better Bharat और Maa Foundation ने जताया आभार
आयोजन में सुयश हॉस्पिटल ने विशेषज्ञ चिकित्सा सहयोग प्रदान किया, नमन डेंटल हॉस्पिटल ने दंत परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई, जबकि एएसजी नेत्र अस्पताल की टीम ने नेत्र जांच सेवाएं दीं. इसके अतिरिक्त, 1 CG Naval NCC Unit, Raipur ने शिविर की समग्र व्यवस्था, समन्वय और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Better Bharat और Maa Foundation की ओर से सभी सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का मकसद न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है. उन्होंने बताया कि सिकल सेल जैसी गंभीर आनुवांशिक बीमारी की पहचान समय पर हो जाने से अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं, इसलिए ऐसे परीक्षणों का विशेष महत्व है.
फाउंडेशन ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में निरंतर जन-उपयोगी गतिविधियां संचालित कर एक स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करना है. संस्थान ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे आगे आकर ऐसे लोकहितकारी अभियानों का हिस्सा बनें और मिलकर एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में योगदान दें.
ये भी पढे़ं: Jashpur: CM साय ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुख-समृद्धि की कामना कर दुलदुला छठ घाट के लिए किया बड़ा ऐलान
