Vistaar NEWS

Youtube पर 56 लाख, इंस्टा पर 3 लाख फॉलोअर्स… ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा तस्करी, सरगना आकाश जाधव समेत 9 गिरफ्तार

akash_jadhav_arrested

सरगना आकाश जाधव गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी और तस्करों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और लोकल पुलिस ने बड़ी सफलता हासलि की है. ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत महासमुंद में 520 किलो गांजा जब्त किया गया है. इतना ही नहीं इस गिरोह का सरगना आकाश जाधव, जो ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा तस्करी करता था उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ 8 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आकाश जाधव सोशल मीडिया पर ‘सर्पमित्र’ के नाम से मशहूर है. उसके Youtube पर 56 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर्स हैं.

एंटी नारकोटिक्स टीम का बड़ा एक्शन

ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत महासमुंद जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जिला पुलिस ने 520 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना आकाश जाधव और एक थोक खरीददार समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी एम्बुलेंस पुणे के एक प्रकरण में वह पिछले 06 माह से फरार थासे गांजा तस्करी कर रहे थे.

ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा परिवहन नेटवर्क

ये भी पढ़ें- श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रामेन डेका ने 1453 छात्रों को दी डिग्री

इस केस में पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से प्रमुख खरीददार रामदास चंदू सोनवाने, सागर बाघ, संजीव अहिरे, सुशील दाभाड़े, आदित्य पाखरे, आकाश जाधव, रंजन दुर्गा, कुनाल सोनवाने और प्रतीक सोनवाने को गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version