Vistaar NEWS

Gariaband: अश्लील डांस मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को हटाया, जांच कमेटी भी गठित

Gariaband

मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को हटाया

Gariaband: गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस के मामले में कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने कार्यवाही करते हुए. मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को हटा दिया है.

वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर की अगुवानी में जांच कमेटी बनाई गाई है. जांच के बाद कार्यवाही के लिए रिपोर्ट कमिश्नर भेजा जाएगा.

SDM की मौजूदगी में मनोरंजन के नाम पर अश्लील डांस

दरअसल, देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है. आयोजकों ने एसडीएम से मनोरंजन के नाम पर अनुमति ली, फिर SDM की मौजूदगी में ही अश्लील डांस कराया. कार्यक्रम में अर्धनग्न महिलाएं नाचती रही, रसूखदार पैसे लुटाते रहे. वहीं भनक लगते ही पुलिस ने संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज किया. एक दिन पहले ही आयोजन बंद करा दिया. डांस में चांस मारने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया. वहीं अब SDM पर भी कार्यवाही की गई है.

वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

बता दें कि इस आयोजन के लिए बाकायदा ओडिसा की बार डांसर को बुलाया गया था, जो अश्लील अंदाज में आयोजन का प्रचार करते वीडियो भी जारी किया. 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी. हद तो तब हो गई जब एसडीएम मरकाम इस आयोजन को देखने खुद 9 जनवरी को पहुंच गए.

आयोजकों ने बाकायदा उनके लिए आगे का सीट आरक्षित रखवाया था. रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा. स्टेज पर अर्ध नग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रही. पंडाल के भीतर भीड़ बेकाबू थी, पंडाल के भीतर अफसर, पुलिस कर्मी, जनप्रतिधि तक डांस पर चांस मारते रहे, पैसे जमकर लुटाते रहे. 10 जनवरी को सभी करतूतों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया.

Exit mobile version