Gariaband: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में गरियाबंद जिले में जवानों ने अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED को ब्लास्ट कर दिया है. इसके साथ ही एक बार नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है. जवानों ने पांच-पांच किलो के दो IED ब्लास्ट किए हैं. इस दरौन जवानों ने मौके से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसे अन्य नक्सल समाग्री भी बरामद की.
नक्सलियों के मंसूबों नाकाम
जिला गरियाबंद के अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर 18 मई 2025 को असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल और 65 वाहिनी सीआरपीएफ की F कंपनी की संयुक्त टीम गौरमुंड के जंगल में अभियान पर रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को अलग-अलग जगहों पर लगाए कुकर बम मिल गए.
2 IED डिफ्यूज
नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम करते हुए सुरक्षा बल के बी.डी.एस. टीम ने 5 kg के 2 IED को सुरक्षार्थ नष्ट किया. नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए गए इस IED से नजदीक गांव के ग्रामीणों और पशुओं को भी नुकसान हो सकता था.
सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान जंगल में सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसे अन्य नक्सल समाग्री भी बरामद हुए हैं.
20 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों के जवानों ने सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान चलाया. इसी दौरान भागे 20 नक्सलियों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा (नक्सलियों) के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से कई हथियार भी जब्त किए हैं. मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 और 17 मई को वेंकटपुरम, वजीदु और कन्नाईगुडेम पुलिस थानों के क्षेत्रों में वाहन जांच, तलाशी और गश्त के दौरान एक डिवीजन कमेटी सदस्य और पांच एरिया कमेटी सदस्यों समेत 20 नक्सलियों को पकड़ा गया है.
