Vistaar NEWS

गरियाबंद में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, पहाड़ी के दूसरे छोर पर फिर शुरू हुई मुठभेड़, बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या

Jammu

फाइल इमेज

Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट है. मटाल पहाड़ी के दूसरे छोर पर भागे नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. जवानों और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. एक दिन पहले ही जवानों ने गरियाबंद में 1 करोड़ के इनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया था.

गरियाबंद में फिर मुठभेड़ शुरू

गरियाबंद जिले में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. 11 सितंबर को मटाल पहाड़ी पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण उर्फ मनोज और 25 लाख का इनामी नक्सली प्रमोद उर्फ पांडा समेत कुल 10 नक्सली मारे गए थे. वहीं, कई नक्सली डरकर मौके से भागे भी थे. अब पहाड़ी के दूसरे छोर पर जवानों ने 3 नक्सलियों को घेर लिया है, जिसके बाद एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.

नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे जवान

गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों को लेकर जवान अब लौट रहे हैं. पहाड़ में खड़ी चढ़ाई होने की वजह से जवानों को वापस लौटने में ज्यादा समय लग रहा है. वहीं, जगह-जगह IED प्लांट होने के कारण जवानों ने रात जंगल में ही बिताई. जवानों को मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है, जिसे बड़े बॉक्स में भरकर हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, रुक-रुककर फायरिंग जारी

CG में कम हो रही CC मेंबर की संख्या: डिप्टी CM

गरियाबंद में जवानों को मिली सफलता को लेकर प्रदेश के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ में सीसी मेंबर की संख्या कम हो रही है. सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. गरियाबंद में 10 नक्सलियों को न्यूटीलाइज किया गया है. 1 करोड़ का इनामी सक्रिय सीसी मेंबर बालकृष्णन उर्फ मनोज और 25 लाख का इनामी नक्सली प्रमोद उर्फ पांडा भी इस मुठभेड़ में मारा गया है.’

अमित शाह-CM साय ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ में जवानों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ मिली इस बड़ी सफलता पर देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई दी है.

पढ़ें पूरी खबर- Gariaband Naxal Encounter: ’31 मार्च तक लाल आतंक का समूल नाश निश्चित’, गरियाबंद मुठभेड़ पर अमित शाह और विजय शर्मा ने सुरक्षा बलों को दी बधाई

Exit mobile version