Vistaar NEWS

शादी करा दो सरकार… सुशासन तिहार अभियान में 8 युवकों ने लगाई दुल्हन की गुहार

gariaband_sushan

सुशासन तिहार अभियान

Gariaband News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के सुसाशन को ज्यादा मजबूती देने के लिए ‘सुशासन तिहार अभियान’ की शुरुआत की गई है. प्रदेश के सभी जिलों में कैंप लगाकर लोगों की परेशानियों और बुनियादी सुविधाओं की मांग के आवेदन आ रहे हैं. इस बीच गरियाबंद जिले में 8 युवकों ने सरकार से दुल्हन की मांग के लिए आवेदन दिया है.

शादी करा दो सरकार…

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में सुशासन तिहार कार्यक्रम में ऐसे 8 आवेदन मिले हैं, जिनके जरिए लोगों ने शादी की गुहार लगाते हुए सरकार से दुल्हन की मांग की है. इन आवेदनों में ऐसे भी आवेदन शामिल हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे हैं.

दुल्हन की गुहार

शादी की गुहार लगाने वाले युवकों में कई युवक ऐसे हैं, जो शादी के लिए लड़की ढूंढ़कर थक चुके हैं. लेकिन फिर भी उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में युवक ने दुल्हन की गुहार लगाई है.

गरीबी के कारण नहीं हो पा रही शादी

जानकारी के मुताबिक एक आवेदक ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह गरीब परिवार से है. उसे शादी करने की योजना का लाभ उठाना है. गरीबी के कारण वह शादी नहीं कर पा रहा है.

बेटी की शादी के लिए मदद

इन आवेदनों में एक आवेदन ऐसा भी शामिल हैं, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की मांग की है.

ये भी पढ़ें- एक छोटी सी कोशिश मां के चेहरे पर ला देगी बड़ी सी मुस्कान, इन तरीकों से मम्मी के लिए खास बनाएं Mother’s Day

अधिकारियों ने बताया कि सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत ऐसे 8 आवेदन मिले हैं. कई युवकों ने शादी के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है, जबकि कई युवकों ने कन्या की मांग की है. सभी को जवाब देकर समय आने पर योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा. 

Exit mobile version