CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कुछ दिनों पहले एक ओपेरा शो के दौरान हुए अश्लील डांस को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि अश्लील डांस के दौरान वहां BJP नेता भी मौजूद थे. अब इस पोस्ट को लेकर प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है, जिससे सियासत गरमा गई है.
कांग्रेस ने जारी किया BJP नेता का पोस्ट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि गरियाबंद में आयोजित ओपेरा शो के दौरान हुए अश्लील डांस में BJP नेता भी शामिल थे. कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘भाजपाई जिसे ‘कला’ कहते हैं, उसी ‘कला’ का आनंद लेते दिखे भाजपा नेता निर्भय सिंह ठाकुर.’
बयानबाजी का दौर शुरू
अब इस पोस्ट को लेकर प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे लेकर कहा- ‘कांग्रेस की विचारधारा दूषित हो चुकी है. ऐसा करने वाला किसी भी दल का हो कार्रवाई होगी. ऐसा कार्यक्रम समाज के लिए कैंसर की तरह है. आयोजकों के ऊपर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.
वहीं, इसे लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतना अश्लील डांस नहीं हुआ है. सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मजा ले रहे हैं. मंत्री डांस को कला बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सरकार बर्बाद करना चाहती है.’
गरियाबंद SDM तुलसी दास सस्पेंड
बता दें कि इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद SDM तुलसी दास को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि SDM तुलसी दास ने खुद शामिल होकर अश्लील डांस को बढ़ावा दिया था. ऐसे में कमीश्नर महादेव कावरे ने एक्शन लेते हुए SDM को सस्पेंड कर दिया है.
