पुरूषोत्तम पात्र(गरियाबंद)
Gariaband: गरियाबंद जिले में दशहरे के दिन 7 तहसीलों में 471 मिमी बारिश हो गई. आज दूसरे दिन भी बारिश जारी है. नदी नाले उफान पर होने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं अमाड़ नदी में 24 साल की गर्भवती महिला को खाट से बांधकर नदी पार कराने का वीडियो भी आया सामने आया है. जो सोशल मीडिया मों जमकर वायरल हो रहा है.
गर्भवती महिला को खाट पर रख उफनती नदी पार करते दिखे लोग
गरियाबंद जिले में उफनती अमाड़ नदी में खाट पर बांधकर गर्भवती महिला को नदी पार कराया गया. बारिश के कारण मैनपुर तहसील क्षेत्र के सभी बरसाती नदी नाले भी उफान पर है. इसी बीच उफनते नदी में गर्भवती महिला को खाट में रख नदी पार कराने का वीडियो सामने आया है. देवझर अमली निवासी 24 वर्षीय पिंकी नेताम को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन पहले खाट में रखा फिर उसे बांध दिया, ताकि गिर न जाए. फिर सावधानी पूर्वक उसे पार करा कर देवभोग ले जाया गया. जिसका वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
छत्तीसगढ़ | गरियाबंद में गर्भवती महिला को खाट पर रखकर ग्रामीणों ने पार किया उफनती नदी, सामने आया वीडियो #Chhattisgarh #Gariyaband #CGNews #viralvideo pic.twitter.com/as7WAUMzDg
— Vistaar News (@VistaarNews) October 3, 2025
गरियाबंद में बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त
दशहरे के दिन सबसे ज्यादा अमलीपदर तहसील में 101 मिमी बारिश दर्ज हुई है. मैनपुर में 90.4 तो फिंगेश्वर में 95.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है. बारिश के चलते दशहरे का उमंग फीका रहा. वहीं बारिश के बार नदी-नाले में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं भी प्रशासन एलर्ट मोड पर है. देवभोग के बेलाट नाला पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी अमले के साथ पहुंच रस्सी से बेरिकेटिंग कर दिया है, ताकि कोई आवाजाही न कर सके.
100 गांव में ब्लैक आउट
भारी बारिश के चलते मुडागांव में बिजली के खंभे आधी रात को टूट गई. जिसके कारण आधी रात से देवभोग क्षेत्र के 100 गांव में ब्लेक आउट हो गया है. मरम्मत कार्य बिजली विभाग ने जारी रखा है. आज दूसरे दिन भी बारिश के कारण मरम्मत कार्य बाधित हो रहा है.
