Vistaar NEWS

CG Gold-Silver Price Today: धनतेरस पर सोना हुआ महंगा, चांदी खरीदने वालों को मिली बड़ी राहत

CG Gold-Silver Price

सांकेतिक तस्‍वीर

CG Gold-Silver Price: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शनिवार सुबह बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया, जबकि चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इस बदलाव ने निवेशकों और खरीदारों दोनों के बीच हलचल बढ़ा दी है.

सोने की कीमत में उछाल

रायपुर के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव धनतेरस की सुबह प्रति 10 ग्राम 1,32,500 रुपये तक पहुंच गया, जो शुक्रवार के बंद भाव 1,28,650 रुपये (बिना जीएसटी) से 3,850 अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में मजबूती और त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग ने सोने को ऊंचाई दी है.

चांदी की कीमत में आई कमी

वहीं, चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. शनिवार को चांदी 1,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 1,74,000 रुपये प्रति किलोग्राम (बिना जीएसटी) था. इस तरह चांदी की कीमत में 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. कारोबारियों का मानना है कि औद्योगिक मांग में कमी इसकी प्रमुख वजह है.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से कोरबा-इतवारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां होगा स्टॉपेज

सराफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के असर से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. इस बीच, धनतेरस पर रायपुर के बाजारों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक रही. चांदी के सस्ते दामों का फायदा उठाने के लिए लोग सुबह से ही बाजारों में उमड़ पड़े. परंपरा के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.

Exit mobile version