Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुलिस विभाग के 55 निरीक्षकों को जल्द ही पदोन्नत कर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) बनाया जाएगा. यह प्रमोशन 1999-2000 बैच के निरीक्षकों का होगा. इस बारे में डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि 25 साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे निरीक्षकों को इसका लाभ मिलेगा और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
25 साल से पदोन्नति का इंतजार
छत्तीसगढ़ में निरीक्षक संवर्ग के अधिकारी लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन विभाग में केवल 17 रिक्त पद होने के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी. इसे देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस विभाग के हित में DSP के पदों की संख्या में वृद्धि का फैसला लिया. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया.
वित्त विभाग ने दी मंजूरी
वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. राज्य सरकार के निर्देश पर कुल 55 निरीक्षकों को डीएसपी पद पर पदोन्नत किया गया है. इसके अलावा, रक्षित निरीक्षक संवर्ग से 1 अधिकारी, विशेष शाखा (एसबी) से 1 निरीक्षक, आर्स शाखा से 1 निरीक्षक और कंपनी कमांडर पद पर कार्यरत 7 अधिकारियों को सहायक सेनानी पद पर पदोन्नत किया गया है. कुल 65 अधिकारियों को उनकी पात्रता और वरिष्ठता के आधार पर उच्च पदों पर पदोन्नति दी गई है.
बता दें कि पदोन्नति में मुख्य बाधा रिक्त पदों की सीमित संख्या थी. इस पर ध्यान देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस विभाग के हित में DSP के पदों में संख्यायेत्तर वृद्धि का निर्णय लिया. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया, जहां से मंजूरी मिलते ही पदोन्नति की कार्रवाई शुरू की गई और अब यह प्रक्रिया पूर्णता की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा में एक बार फिर भड़की आग! घर में सो रहे बुजुर्ग को देर रात जलाया जिंदा
