CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है. शहर के लाभांडी से सरोना चौक तक दोनों तरफ की सर्विस रोड को 10-10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन की ओर से सर्विस रोड पर किए गए 382 अतिक्रमण हटाया की कार्यवाही की जाएगी.
10 मीटर तक चौड़ी होगी एनएच-53 सर्विस रोड
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण करीब 20 वर्ष पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कई स्थानों पर भू-स्वामियों द्वारा दोबारा कब्जा कर लिया गया है, जिसे अब प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा. फिलहाल, एनएच-53 के दोनों ओर सर्विस रोड की चौड़ाई 5-5 मीटर है, जिसे 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा.
बता दें कि, लाभांडी से लेकर सरोना के बीच लगभग 15 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में सर्विस रोड के किनारे नई नालियों का निर्माण भी किया जाएगा, जो पूरी तरह कवर्ड रहेंगी. इससे बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी.
निर्माण के लिए भू-अर्जन की जरूरत नहीं
NHAI के अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड चौड़ीकरण के लिए विभाग के पास पहले से ही पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार के नए भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के बाद चौड़ी और सुव्यवस्थित सर्विस रोड तैयार की जा सकेगी. साथ ही चौड़ीकरण के बाद सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग पर भी प्रतिबंध रहेगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. उन्होंने आगे बताया कि एक माह के भीतर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो जाएगी. जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी और फरवरी से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
NHAI रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने बताया कि सर्विस रोड चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण के बाद इस पूरे कॉरिडोर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा. उद्योग भवन, तेलीबांधा और सरोना चौक जैसे व्यस्त इलाकों में रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
