Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी… दीवाली से पहले 5% वेतन वृद्धि का तोहफा

da_hike_money

फाइल फोटो

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जो NHM कर्मचारी 1 जुलाई 2023 तक एक साल की सेवा पूरी कर चुके हैं उन्हें दिवाली से पहले 5% वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा.

NHM कर्मियों को 5% वेतन वृद्धि का तोहफा

छत्तीसगढ़ सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कर्मियों को दिवाली के पहले 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है. यह तोहफा उन कर्मियों के लिए जिन्होंने अपनी सेवाएं जुलाई 2023 तक पूरी कर ली हैं. जानकारी के मुताबिक NHM कर्मियों को 1 जुलाई 2023 से वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा.

सबको नहीं मिलेगा इसका लाभ

प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं 1 जुलाई 2023 तक एक साल की पूरी हो चुकी होंगी, उन्हें ही 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा.

1500 से ज्यादा कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ

इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी साफ तौर पर बताया गया है कि प्रदेश के करीब 1500 से ज्यादा कर्मचारियों को 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- CG NAN Scam: हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ नान घोटाला मामले में CBI जांच से किया इनकार, कहा- अब ट्रायल अंतिम चरण में

बता दें कि वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर NHM के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 33
दिनों तक हड़ताल की थी. NHM कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान ही NHM कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सहित 25 पदाधिकारियों को बर्खास्त किया गया था. इसके अलावा हड़ताल समाप्ति के दौरान हुई चर्चा में बर्खास्त कर्मियों की बहाली का आश्वासन दिया गया था. इस वजह से बर्खास्त कर्मचारी बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: तेलंगाना में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, 20-20 लाख के इनामी 3 नक्सलियों का सरेंडर

Exit mobile version