Vistaar NEWS

Rule Change: सरकारी कामकाज, राशन, ट्रेन की टाइमिंग…1 जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ में बदल गए ये नियम

Chhattisgarh news

1 जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ में बदल गए ये नियम

Rule Change: नया साल अपने साथ कई अहम बदलाव लाने वाला है. 1 जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज, राशन समेत ट्रेनों के समय में बदलाव होगा. जिनका असर आम आदमी पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में क्या-क्या बदलाव हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस प्रणाली लागू

आज से छत्तीसगढ़ में सालों से चली आ रही सरकारी कार्यप्रणाली के तौर-तरीकों में बदलाव हो गया है. मंत्रालय से लेकर सरकारी दफ्तरों, सरकारी दस्तावेज फाइलो कलेक्टरों के कार्यालयों में अब ई-ऑफिस सिस्टम काम करेगा.

किसी भी विभाग प्रमुख की अनुमति के बिना कोई भी दस्तावेजी (फिजिकल) फाइल चलाने पर भी रोक लगा दी गई है. राज्य के मुख्य सचिव ने इस संबंध में प्रदेश के शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ़ के लिए आदेश जारी कर दिया. राज्य में पिछले करीब एक साल से ई-आफिस प्रक्रिया शुरु करने की कोशिश की जा रही थी.

छत्तीसगढ़ में बदलेगा ट्रेनों का समय

नए साल में रेलवे ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है. रायपुर मंडल के अंतर्गत 55 एक्सप्रेस ट्रेनें और 8 पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा. आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए भारतीय रेलवे समय सारणी में 1 जनवरी, 2026 से आंशिक परिवर्तन करने वाला है. परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढ़ाते हुए समय सारणी में परिवर्तन किया गया है.

इन राशनकार्ड धारियों को नहीं मिलेगा राशन

वहीं छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराने वाले राशन कार्डधारियों को जनवरी महीने में राशन नहीं मिलने की सूचना सामने आते ही कार्डधारियों में हड़कंप मच गया है. हालात ऐसे हैं कि अब खाद्य विभाग के दफ्तरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

दरअसल, राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य का केवायसी अपडेट होना अनिवार्य कर दिया गया है. विभाग पिछले एक साल से लगातार कार्डधारियों से केवायसी कराने की अपील कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब शासन ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जिनका केवायसी अपडेट नहीं है, उन्हें जनवरी महीने का राशन आबंटन नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- खाट पर सिस्टम: सरगुजा में युवक के शव को कांवड़ में ढोकर ले जाते दिखे परिजन, Video वायरल

एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम

देश में नए साल के आगाज के साथ ही एलपीजी सिलेंडर ने आम लोगों को तगड़ा झटका दिया है. यानी आज 1 जनवरी 2026 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 111 रुपए तक बढ़ गई है. 

यानी अब तक 1580.50 रुपए में मिलने वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1691.50 रुपए में मिलेगा. सीधा-सीधा 111 बढ़ा दिया गया. इस बढ़ोत्तरी से छोटे व्यवसायियों को काफी बड़ा झटका लगेगा. दिल्ली के अलावा कोलकाता में 1684 रुपए में मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा. चेन्नई में 1739.5 की जगह 1849.50 रुपए और मुंबई में 1531.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 1642.50 रुपए में मिलेगा.

Exit mobile version