Vistaar NEWS

CG News: 223 करोड़ के टैक्स घोटाले में GST विभाग ने 2137 पन्ने का चालान पेश किया, आरोपी अमन अग्रवाल ने बनाई थी फर्जी कंपनियां

Accused Aman Aggarwal(File Photo)

आरोपी अमन अग्रवाल(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ में 223 करोड़ के टैक्स घोटाले में GST विभाग ने आरोपी अमन अग्रवाल के खिलाफ 2137 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. GST विभाग ने 2 महीने के अंदर ही मास्टर माइंड अमन अग्रवाल के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश किया है. टैक्स कमिश्नर ने बताया कि मामले में टीम ने हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था. इसके कारण ही इतने बड़े घोटाले में इतनी जल्दी चार्जशीट दाखिल हो सकी.

GST विभाग की टीम ने किया था खुलासा

मास्टर माइंड अमन अग्रवाल ने कई गरीब मजदूरों के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कई कंपनियां बनाई थीं. फिर 223 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर लगभग 56 करोड़ की चोरी की थी. डिजिटल जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था.

GST विभाग की जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि साल 2010 में जिन लोगों की मौत हुई है. उनके नाम पर कारोबारी ने फर्म बनाया है.

कई खातों में पैसों को ट्रांसफर करके किया गया घोटाला

जांच में पता चला है कि टैक्स चोरी की रकम को State Bank of Mauritius, Ratnakar Bank और Catholic Syrian Bank के खातों में ट्रांसफर किया गया. ये खाते महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, और गुजरात में थे. फिर बाद में इन खातों से पैसे निकालकर घोटाला कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रक्षाबंधन पर खास सौगात, इस रूट पर दो दिनों के लिए चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

Exit mobile version