Vistaar NEWS

रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश भर में GST विभाग का एक्शन, फुटवेयर सेक्टर में पहली बार एक साथ रेड

CG News

GST विभाग की छापेमारी

GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में GST विभाग ने बुधवार की शाम रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा में फुटवेयर सेक्टर में एक साथ छापेमारी की.

फुटवेयर सेक्टर में GST विभाग का छापा

आमतौर पर ज्वेलरी, रियल एस्टेट, TMT और हार्डवेयर सेक्टर में GST छापों की खबरें आती थीं, लेकिन इस बार GST विभाग ने पहली बार फुटवेयर सेक्टर को जांच के घेरे में लिया है. जहां GST इंटेलिजेंस विंग को इनपुट मिला था कि राज्य के प्रमुख फुटवेयर कारोबारी टैक्स चोरी में लिप्त हैं और उन्होंने बड़ी मात्रा में टैक्स जमा नहीं किया है। इसके आधार पर विभाग की इन्फोर्समेंट टीमों ने बुधवार को एक साथ छापेमारी की.

Exit mobile version