Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री: रायपुर-दुर्ग में सुबह से झमाझम बारिश जारी, 7 दिनों के लिए अलर्ट

raipur_rain

रायपुर में झमाझम बारिश

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल समय से पहले ही प्री-मानसून की एंट्री हो गई है. 24 मई की सुबह से राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा दुर्ग में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 7 दिनों तक ऐसा ही मौसम का मिजाज रहने का यलो अलर्ट जारी किया है.

रायुपर-दुर्ग में झमाझम बारिश

रायपुर और दुर्ग में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. इससे मौसम में ठंडक आई है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

आज छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने डाले हथियार! डिप्टी कमांडर समेत 33 नक्सली आत्मसमर्पण करने पहुंचे, 90 लाख का था इनाम

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज बस्तर संभाग के सभी जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

तापमान में होगी गिरावट

प्रदेश में प्री-मानसून की एंट्री से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को नौतपे में भी गर्मी से राहत मिलेगी. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 35.1°C रायगढ़ में और सबसे कम तापमान 22.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Salman Khan का फैन या चोर? बहन का पर्स लेकर छत्तीसगढ़ से मुंबई पहुंचा जितेंद्र, गार्ड ने तोड़ा सपना

Exit mobile version