Naxal Surrender: नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. 22 नंवबर को तेलंगाना में हिडमा के खास कमांडरों में से एर्रा ने अपने 36 साथियों के साथ हथियार डाल दिए हैं. सभी 37 नक्सलियों ने तेलंगाना DGP शिवधर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
37 नक्सलियों ने किया सरेंडर
22 नवंबर 2025 को तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (DGP) की मौजूदगी में 37 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 3 राज्य समिति सदस्य (एससीएम), 3 डीवीसीएम/सीवाईपीसीएम, 9 एसीएम/पीपीसीएम और 22 पीएम सदस्य शामिल हैं.
हिडमा के खास कमांडर एर्रा ने डाले हथियार
तेलंगाना में सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में हिडमा के खास कमांडरों में से एक एर्रा भी शामिल है. वह DKSZC मेंबर और साउथ बस्तर डिविजनल कमेटी का सेक्रेटरी रहा है. वहीं, CC सदस्य आजाद उर्फ अप्पासी नारायण भी मौजूद था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी नक्सली आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर और दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे.
60 लाख रुपए का था इनाम
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 3 CCM सदस्य शामिल हैं, जिसमें 2 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले हैं. वहीं, एक छत्तीसगढ़ का निवासी है. DGP शिवधर ने बताया कि सरेंडर करने वाले CCM सदस्यों पर करीब 60 लाख रुपए का इनाम था. CCM सदस्यों के नाम- कोय्याल साम्ब्य्या, आजाद अप्पासी नारायण अलिया रमेश और मुचाकी सोमड़ा शामिल हैं. इन तीनों पर तेलंगाना सरकार ने 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा था.
ये भी पढ़ें- CG SIR को लेकर जरूरी खबर, गलत जानकारी देने पर होगी 1 साल की सजा या भरना पड़ेगा जुर्माना
हथियारों के साथ किया आत्मसर्मपण
आत्मसमर्पण करने वाले 37 नक्सलियों के पास से 303 राइफल, जी3 राइफल, एसएलआर, एके-47 राइफल, गोलियों और कारतूस बरामद किए गए हैं.
1 करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा ढेर
18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे. वह झीरम घाटी नरसंहार जैसे करीब 26 नरसंहारों का मास्टरमाइंड था.
