Vistaar NEWS

‘देवजी ने हिडमा और उसके साथियों की बलि चढ़ा दी…’, कम्युनिस्ट नेता मनीष कुंजाम ने एनकाउंटर को लेकर लगाए बड़े आरोप

Naxal encounter allegations: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसमें झीरम घाटी नरसंहार समेत 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड हिडमा ढेर हो गया. इसके बाद अब हिडमा की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. वहीं कम्युनिस्ट नेता मनीष कुंजाम ने बड़े नक्सली नेता देवजी पर बड़े आरोप लगाए हैं.

देवजी ने हिडमा और उसके साथियों की बलि चढ़ा दी – मनीष कुंजाम

हिडमा के एनकाउंटर पर कम्युनिस्ट नेता मनीष कुंजाम ने बड़े आरोप लगाए हैं. कुंजाम ने कहा है कि सबसे बड़े नक्सली नेता देवजी ने हिडमा और उसके साथियों की बलि चढ़ा दी. पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी हिडमा और उसके साथियों को लेकर आंध्रप्रदेश गया. जहां हिडमा, उसकी पत्नी और 13 लोगों का एनकाउंटर कर दिया गया. वहीं बस्तर के 50 नक्सलियों की गिरफ्तारी दिखा दी गई. इस खेल के पीछे नक्सली नेता देवजी ही है.

नक्सलियों से की अपील

कुंजाम ने बस्तर के देवजी और एर्रा जैसे बाकि नक्सलियों से अपील की है कि वो वापिस मुख्यधारा में लौट आएं. समर्पण करने वो नक्सली आंध्र या तेलंगाना ना जाकर छत्तीसगढ़ में ही समर्पण करें.

ये भी पढ़ें- हिडमा के मारे जाने के बाद नक्सलियों का बड़ा फैसला, 23 नवंबर को मनाएंगे प्रतिरोध दिवस, अभय ने पत्र जारी कर लगाए गंभीर आरोप

इधर 23 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाएंगे नक्सली

वहीं नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने बड़ा फैसला लिया है. नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर 23 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है. साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं.

Exit mobile version