Vistaar NEWS

नीली बत्ती वाली कार पर DSP की वाइफ को बर्थडे मनाना पड़ गया भारी! अब हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब

CG News

DSP की पत्नी का वीडियो वायरल

CG News: कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में बलरामपुर जिले के DSP तशरीफ आलम की वाइफ नीली बत्ती वाले सरकारी वाहन के बोनट पर केक काटते और बर्थडे मनाते हुए नजर आ रही थीं. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सुनवाई की है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की बेंच ने चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा है.

अगले हफ्ते होगी सुनवाई

बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बलरामपुर DSP तशरीफ आलम की वाइफ द्वारा सरकारी वाहन पर बर्थडे मनाने के मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?

नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक

कुछ दिन पहले एक वायरल हुआ था. इस वीडियो में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटा था. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन मनाने के लिए परिवार नीली बत्ती वाली गाड़ी में वाटरफॉल गए थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में केक काटा और वीडियो भी बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

केक काटने के बाद किया था स्टंट 

केक काटने के बाद DSP की वाइफ फरहीन खान ने स्टंट भी किया था. दूसरे वीडियो में वह कार का गेट खोलकर स्टंट करते हुए नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सोना तस्करी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति अटैच, जानें किसके खिलाफ हुआ एक्शन

स्टंटबाजी पर पुलिस का एक्शन, केस दर्ज

नीली बत्ती लगी कार के बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा BNS 281,184 ,177 MV ACT के तहत केस दर्ज किया था.

बता दें कि ये गाड़ी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की है. जैसे ही बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने वीडियो वायरल हुआ उसके बाद गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- लोकल टू ग्लोबल की राह पर छत्तीसगढ़ का ‘जशप्योर’, ग्लोबल ब्रांड बनाने साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Exit mobile version