CG News: रायपुर के VIP रोड पर हंगामा करती रशियन लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. नशे में धुत कार सवार रशियन युवती ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. जब लोगों ने कार को रोका और पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
पहले कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को मारी टक्कर
बुधवार रात तेलीबांधा थाना इलाके की है. पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान वहा मौजूद लोगों का कहना है कि रशियन युवती और एक शख्स कार में सवार थे. वह व्यक्ति कार चला रहा था और लड़की उसकी गोद में बैठी थी. इसी दौरान कार से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार तीन लोग घायल हो गए.
फिर रशियन गर्ल ने बीच सड़क में किया ड्रामा
वहीं रशियन लड़की ने मौके पर आधी रात को बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में रशियन लड़की नशे में धुत्त दिख रही है और कह रही है कि उसकी कोई गलती नहीं है. स्कूटी को टक्कर मारने के बावजूद रशियन लड़की और उसका साथी अपनी गलती नहीं मान रहे हैं और लगातार बाकी लोगों समेत पुलिस के साथ बहस करते दिख रहे हैं.
पुलिस ने युवती समेत 3 को रिमांड पर लिया
इस मामले के बाद पुलिस ने रशियन युवती समेत 3 लोगों को रिमांड पर लिया है. पुलिस अब देह व्यापार और पार्टियों में सर्विस की जांच कर रही है.
