Vistaar NEWS

CG: हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर ने 15 लाख देकर वसूले 50 लाख से अधिक, कारोबारी को जान से मारने की धमकी का ऑडियो हुआ वायरल

Notorious moneylenders Virendra Singh Tomar and Rohit Tomar

कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर

Rohit Singh Tomar: हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और एक कारोबारी के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में आरोपी हिस्ट्रीशीटर होटल कारोबारी गजानंद सिंह को जान से मारने की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर व्यापारी से 15 लाख रुपये उधार देकर 50 लाख से ज्यादा वसूल चुका है. इसके बावजूद वह और रुपयों की मांग कर रहा है. फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके भतीजे समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है.

घर में घुसकर माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी

हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी से 15 लाख के बदले 50 लाख से ज्यादा की वसूली की है. साथ ही 10 हजार वर्गफीट की जमीन भी हथिया ली. हिस्ट्रीशीटर और कारोबारी के बीच एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर ने व्यापारी से गाली-गलौज की और घर में घुसकर माता-पिता समेत सभी की हत्या करने की धमकी दी है. पुलिस ने रोहित, दिव्यांश, आकाश और योगेश के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, वसूली, धमकी देने का मामला दर्ज किया है, जिसमें दिव्यांश पहले से जेल में बंद है.

सूदखोर तोमर ब्रदर्स की 3 राज्यों में तलाश

राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों की गिरफ्तारी के रायपुर पुलिस मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के शहरों में कैंप कर रही है. इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 5,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.

रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद रोहित तोमर फरार

रोहित तोमर तेलीबांधा के रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद से फरार है. चर्चा है कि वह रायपुर छोड़कर भाग गया है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. रोहित के साथ उसका बाउंसर भी मोबाइल बंद कर गायब है. रोहित तोमर को रायपुर में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है. रोहित तोमर सूदखोरी करता है. लोगों को झांसे में लेकर उन्हें पैसे देता है और पैसे के बदले 25 से 30 परसेंट साप्ताहिक ब्याज की मांग करता है और जो व्यक्ति ब्याज ना दे पाए उसे पर जानलेवा हमला भी करता है. रोहित तोमर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, मारपीट, हत्या, छेड़छाड़ जैसे कई प्रकरण के थाने में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: अजय चंद्राकर ने नक्सलियों को बताया कांग्रेस का ‘दामाद’, दीपक बैज ने किया पलटवार

Exit mobile version