ICC Champions Trophy Celebrations: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद छत्तीसगढ़ में जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया गया. पूरे प्रदेश में जमकर आतिशबाजी हुई. इसके साथ ही रंग-गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. प्रदेश भर में ऐसा लग रहा था कि मानो होली और दिवाली एक साथ मनाई जा रही है.
जयस्तंभ पर लगे भारत माता की जय के नारे
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ICC चैंपिंयस ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत की जीत पर छत्तीसगढ़ भी झूम उठा. पूरे प्रदेश में जमकर जश्न मनाया गया. रायपुर के जयस्तंभ पर क्रिकेट फैंस इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को बधाई दी. जयस्तंभ पर इंडिया-इंडिया और भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
ये भी पढ़ें: Indore: भारत की जीत का जश्न मनाने पर हिंसक झड़प; जमकर हुआ पथराव, गाड़ियां जलाई, जामा मस्जिद के पास हुई घटना
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मनाया जश्न
भारत की जीत का जश्न हर वर्ग के लोगों ने मनाया. रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल्स में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. थिएटर में भी टिकट लेकर लोग मैच देखने पहुंचे. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी सड़क पर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. देर रात क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी और रंग-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया.
ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरके युवा
छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित तमाम शहरों में देर रात तक क्रिकेट फैंस ने जश्न मनाया. इस दौरान युवक-युवतियां ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते और झूमते दिखाई दिए. इस दौरान कोई पटाखे फोड़ते तो कोई रंग-गुलाल उड़ाते नजर आया.
टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 बॉल रहते ही मैच जीत लिया. भारतीय टीम का ये चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरा खिताब है. लगातार तीसरा फाइनल खेल रही भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई हैं. भारतीय टीम की ये जीत बहुत खास है क्योंकि टीम पूरे टूर्नामेंट नें अजय रही हैं.
