Vistaar NEWS

CG News: नक्सल मोर्चे पर तैनात अधिकारियों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, बधाई देते हुए कह दी ये बड़ी बात

Home Minister Amit Shah honored the officers deployed in anti-naxal operation

एंटी नक्सल ऑपरेशन में तैनात अधिकारियों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने वाले अधिकारियों से नई दिल्ली में मुलाकात की और सम्मानित किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) और डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) भी मौजूद रहे.

जल्द छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियान में शामिल और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्हें बधाई भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूंगा. मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है.

गृहमंत्री ने इन अधिकारियों को किया सम्मानित

नक्सल मोर्चे पर तैनात जिन अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया, उनमें छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम, नक्सल ऑपरेशन के एडीजी विवेकानंद सिन्हा, बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार और बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव शामिल हैं.

तीन दिनों से जारी है अभियान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ा नक्सली ऑपरेशन शुरू किया है. इंद्रावती नदी के किनारे तीन दिन से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं. इनमें दो नक्सली लीडर सुधाकर और भास्कर भी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet में चार नए मंत्रियों को मिलेगी जगह? मंत्रिमंडल विस्तार पर CM साय ने दिया बयान

सुधाकर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर की उम्र 66 साल थी. वह सेंट्रल कमिटी का मेंबर था. साथ ही CRB प्रभारी भी रह चुका है. सुधाकर प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वह बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी सुधाकर मोस्ट वांटेड था. मुठभेड़ में मारे गए भास्कर पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Exit mobile version