Vistaar NEWS

Raipur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अंत जल्द! अमित शाह ने की समीक्षा बैठक

amit shah

अमित शाह

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के सामपन समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. वहीं रायपुर में अमित शाह एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा को लेकर बड़ी बैठक की. इस बैठक में सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक

गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में नक्सलवाद को लेकर बड़ी बैठक की. इस बैठक में नक्सल खात्मे की फाइनल रणनीति तैयार की गई. वहीं बैठक में CM विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा समेत पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल

इस बैठक के बाद अमित शाह जगदलपुर जाएंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. गृहमंत्री दोपहर 1.30 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे वे जगदलपुर पहुंचेंगे. दोपहर 2.45 से 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर के तीन बड़े कोल व्यापारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, करोड़ों रुपए के हेराफेरी की हो रही जांच

नो फ्लाइंग जोन होगा शहर

होम मिनिस्टर अमित शाह के जगदलपुर दौरे के दौरान पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी होगी. दौरे में किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन, अनमैन्ड एरियल व्हीकल और उड़ने वाले किसी भी उपकरण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, इसके साथ ही इसकी निगरानी के लिए टीम को तैनात किया गया है.

अमित शाह का छठवां दौरा

साल 2025 में गृह मंत्री अमित शाह पांच बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. पहला दौरा 6 फरवरी को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में था. यहां वे समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल हुए थे. दूसरा दौरा 4 अप्रैल को था, वे रायपुर में नक्सलवाद पर हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए. 22 जून को तीसरा दौरा था, वे रायपुर में एंटी-नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. चौथा दौरा 4 अक्तूबर को हुआ, गृह मंत्री जगदलपुर में बस्तर दशहरे में शामिल हुए. पांचवां दौरा 28 नवंबर को था, रायपुर में हुई डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. वर्तमान में अमित शाह का छठवां दौरा है.

Exit mobile version