Vistaar NEWS

Mahtari Vandan Yojana: गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे महतारी वंदन की 20वीं किस्त, 65 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

Home Minister Amit Shah will release the 20th installment of Mahatari Vandan Yojana.

गृहमंत्री अमित शाह महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे.

Mahtari Vandan Yojana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं. कल यानी 4 अक्टूबर को गृहमंत्री महतारी वंदन की लाभार्थी महिलाओं को सौगात देंगे. अमित शाह कल अपने हाथों से महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे.

606.94 करोड़ रुपये सीधे खाते में होगा ट्रांसफर

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान वे महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों को सौगात देने वाले हैं. 4 अक्टूबर को अमित शाह 65 लाख महिलाओं के खाते में सीधे 606.94 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर करेंगे. इसके पहले CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के खरसिया में महतारी वंदन की 19वीं किस्त जारी की थी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने किया स्वागत, कल बस्तर दशहरा मेले में होंगे शामिल

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.

राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद से मार्च 2024 से हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और अब तक महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी की जाएगी.

Exit mobile version