Vistaar NEWS

Chhattisgarh: गृहमंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की, लोक कलाकारों का किया अभिवादन

Chhattisgarh news

गृहमंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की

Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. जहां उन्होंने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया. वहीं इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोक कलाकारों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद वे मुरिया दरबार के लिए रवाना हो गए.

महतारी वंदन योजना की किस्त करेंगे जारी

गृहमंत्री महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं को सौगात देंगे. जहां वे 65 लाख महिलाओं के खाते में सीधे 606.94 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर करेंगे. इसके पहले CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के खरसिया में महतारी वंदन की 19वीं किस्त जारी की थी.

‘मिशन 2026’ की समीक्षा करेंगे अमित शाह

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बस्तर दशहरा समिति ने गृहमंत्री को दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद गृहमंत्री यहां पहुंच रहे हैं. सभी को इंतजार है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान वे नक्सलियों की शांति वार्ता को लेकर क्या बोलेंगे. बताया जा रहा है कि यहां अमित शाह ‘मिशन 2026’ के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. प्रतिनिधियों से संवाद के अलावा नक्सल उन्मूलन की रिपोर्ट वे अफसरों से लेंगे.

Exit mobile version