आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी साय सरकार, महिला क्रिकेट टीम में फिजियोथैरिपिस्ट है छत्तीसगढ़ की ये बेटी
फिजियोथैरिपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी (फाइल तस्वीर)
CG News: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है. इस जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का अहम योगदान रहा. अब राज्य सरकार ने उनका सम्मान करने का निर्णय लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आकांक्षा ने फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
10 लाख रुपये की सम्मान राशि
आकांक्षा सत्यवंशी को राज्य सरकार 10 लाख रुपये की सम्मान राशि से सम्मानित करेगी.सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 5, 2025
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी जी ने फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर देश का… pic.twitter.com/TVCvb7z8Yo
उन्होंने आगे लिखा कि उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है. आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता हमारे प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं.
ये भी पढ़ें: हवाई अड्डे पर खड़ी रही फ्लाइट, 3 घंटे बाद जबलपुर हुई रवाना, सांसद भी फंसे, जानिए पूरा मामला
मेडिकल एंट्रेस एग्जाम में दो बार असफल रहीं
आकांक्षा सत्यवंशी डॉक्टर बनना चाहता थीं. उन्होंने दो बार मेडिकल एंट्रेस एग्जाम दिया था, लेकिन असफल रहीं. इसके बाद उन्होंने फिजियोथैरिपी की राह चुनी. जल्द ही उन्होंने इस क्षेत्र में उन्होंने अपनी पहचान बना ली. फिजियोथैरिपी में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ काम किया. साल 2023 में अंडर-19 विमेंस टीम को वर्ल्ड कप को जिताने में भी सत्यवंशी ने अहम योगदान दिया.