Vistaar NEWS

CG News: आईआईटी भिलाई में नाश्ता करते समय छात्र की अचानक मौत, मिर्गी का दौरा आने की आशंका

IIT student dies in Bhilai

भिलाई में आईआईटी छात्र की मौत

CG News: आईआईटी भिलाई में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद निवासी छात्र सौमिल साहू की नाश्ता करते समय अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सौमिल नाश्ता कर रहे थे, तभी उन्हें तेज हिचकी आने लगी और वे अचानक गिर पड़े. साथी छात्रों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

प्रारंभिक जांच में मिर्गी का दौरा आने की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि छात्र को मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, क्योंकि उन्हें पहले भी ऐसे दौरे आने की जानकारी मिली है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम ने अस्पताल और हॉस्टल परिसर में जांच शुरू कर दी. फूड सैंपल को सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत का कारण खाने से जुड़ा तो नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में आरोपी दिनेश को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण सामने आएगा. घटना के बाद आईआईटी भिलाई परिसर में शोक का माहौल है. सहपाठी और शिक्षक इस अचानक हुई मौत से स्तब्ध हैं. जेवरा सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version