Vistaar NEWS

विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, रायपुर कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य हुआ शूरू

Chhattisgarh

कलेक्टर गौरव सिंह ने नई बिल्डिंग के कामों का किया मुआयना

Raipur: विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजधानी रायपुर में तीन महिने पहले कलेक्ट्रेट परिसर की इंग्लिश अभिलेख कोष्ठ के कक्ष की छत गिर गई थी. जिसे विस्तार न्यूज़ के शो सीधे मुद्दे की बात में दिखाया गया था. वहीं रायपुर कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शूरू हो गया है. आज रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने नई बिल्डिंग के निर्माण का मुआयना किया. वहीं पुराने SSP कार्यालय के शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है.

कलेक्ट्रेट परिसर की बिल्डिंग की गिरी छत

बता दें कि कुछ महिनों पहले रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर की इंग्लिश अभिलेख कोष्ठ के कक्ष की छत गिर गई थी. इस कमरे के अंदर पड़ी फाइल धूल में दब गई थी, लेकिन रविवार के चलते कोई हताहत नहीं हुआ.

कलेक्ट्रेट के उस कमरे का रिकॉर्ड रूम के रूप में उपयोग किया जाता था. हादसे के समय कमरा खाली था, क्योंकि हाल ही में यहां काम कर रहे कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यदि स्टाफ मौजूद होता तो गंभीर हादसा हो सकता था.

Exit mobile version