CG News: छत्तीसगढ़ में फर्जी एप के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां युवाओं को इंवेस्टमेंट कर कमाई का झूठा झांंसा देखकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है.
ठगों ने युवाओं को झांसा दिया कि पहले इंवेस्ट कीजिए उसके बाद आपको कुछ वीडियो भेजे जाएंगे. आप उस वीडियो को देखिए और वीडियो देखने पर आपको हर रोज 600 रुपए मिलेंगे और आपका इंवेस्ट किया हुआ रुपए भी बढ़ता रहेगा. पैसे बढ़ाने के इस आसान तरीके को सुन सैकड़ों युवा झांसे में आ गए और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठे.
CAF जवान पर ठगी का आरोप
ठगी के शिकार युवाओं ने इस पूरी साजिश के पीछे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान के हाथ होने का आरोप लगाया है. आरोप है कि इस जवान ने पूरे रैकेट का संचालन किया और अब CAF के जवान ने एप बंद होने के बाद युवाओं को रुपए देने से इनकार कर दिया है. मामले की शिकायत सरगुजा पुलिस अधीक्षक से की गई है.
ठगी के शिकार युवाओं ने खुलासा किया है कि सिलफिली स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 10वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र कुशवाहा के द्वारा अंबिकापुर के न्यू बस स्टैंड समीप स्थित राधेश्याम होटल में सेमिनार आयोजित किया गया.
एप के माध्यम से कमाई का झांसा
इस सेमिनार में सभी को बुलाकर झांसा दिया गया कि बीएमबी एप के माध्यम से इंवेस्ट करने पर फायदा होगा. सभी से ऑनलाइन 18,600 रुपए जमा कराए गए. वहीं, कई लोगों ने इससे भी अधिक रुपए एप के माध्यम से इंवेस्ट कर दिए.
इसके बाद उनसे कहा गया कि आप लोग हमारे दिए लिंक से मिले वीडियो को देखेंगे तो हर रोज एक वीडियो को देखने पर 20 रुपए मिलेंगे और अगर आप दिन भर में 20 वीडियो देखते हैं तो 600 रुपए हर रोज की कमाई होगी.
ठगी के लिए फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप
सभी इंवेस्ट करने वालों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था और अब उस ग्रुप से भी सभी को हटा दिया गया है. इंवेस्ट करने वालों को यह भी झांसा दिया गया था कि कार, बाइक, स्कूटी सहित कई दूसरे इनाम भी जीतने के लिए मिलेंगे. कुछ लोगों को झांसा देने के लिए यह सब सामान नरेंद्र कुशवाहा द्वारा अंबिकापुर के दुकानों से खरीदकर दिया गया और उसका फोटो एप में अपलोड किया गया.
ये भी पढ़ें: CG Dhan Khridi: धान खरीदी का चौथा दिन, रायपुर में अब तक 20 हजार 730.40 क्विंटल की हुई खरीदी
1 हजार लोगों से 18 करोड़ की ठगी
ठगी के लिए ऐसे एक हजार लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और सभी से इंवेस्ट कराया गया. कुल 18 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी की गई है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कई जवानों के साथ भी इसी तरह से ठगी की गई है, लेकिन वे सरकारी नौकरी में हैं. इस वजह से खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने जमीन गिरवी रखकर तो कई लोगों ने अपनी बाइक और दूसरे सामान बेचकर इस एप में इंवेस्ट किया था.
